सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय, मेरठ में आयोजित होगा समारोह
डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने हरी झण्डी दिखाकर दल को किया रवाना
बहराइच 10 नवम्बर। टोक्यो जापान में आयोजित पैरा ओलम्पिक में शानदार प्रदर्शन से देश का मान बढ़ाने वाले पदक विजेता खिलाडियों तथा प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के सम्मान में 11 नवम्बर 2021 को सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ में आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के दल को इन्दिरा गॉधी स्पोर्टस स्टेडियम बहराइच से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने हरी झण्डी दिखाकर बस को रवाना किया। सम्मान समारोह में मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पैरा ओलम्पिक मंे भाग लेने वाले एवं मेडल पाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा।
जनपद से जाने वाले दल में दिव्यांगजन खिलाड़ियों के साथ-साथ जिला क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्र, जिला दिव्यांगजन सशक्तिगरण अधिकारी ए.के. गौतम, चिकित्सक डॉ. सै. मकबूल हैदर जाफरी, उप क्रीड़ा अधिकारी अभिषेक कुमार, फार्मेसिस्ट राजेश कुमार, सुरक्षा कर्मी जतिन कुमार व निर्मला यादव व जीवन रक्षक राम आसरे यादव मेरठ गये हैं। इस अवसर पर बाबा सुन्दर सिंह मूक बधिर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. बलमीत कौर, हाकी प्रशिक्षक मो. आरिफ व फुटबाल प्रशिक्षक राकेश पासवान बड़ी संख्या खिलाडी एवं गणमान्य तथा संभ्रान्तजन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






