बहराइच 08 नवम्बर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक आयोजित किये जा रहे अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत 08 नवम्बर से 14 नवम्बर 2021 तक मनाये जाने वाले विधिक सेवा सप्ताह के दौरान उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के तत्वाधान में 12 नवम्बर 2021 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से किसान पोस्ट ग्रेजुएट कालेज, बहराइच परिसर मे मेगा कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शिखा यादव ने बताया कि मेगा कैम्प में आमजनमानस के लाभार्थ केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं, विकास विभाग की योजनाओं, पंचायत विभाग की कल्याणकारी योजनाओं, जिला प्रोबेशन व बाल एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं/बच्चों के उत्थान हेतु चलायी जा रही योजनाओं, दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के हितार्थ चलायी जा रही योजनाओं, श्रम प्रवर्तन विभाग की योजनाओं व एलडीएम द्वारा बैंक की येाजनाओं के बारे मे विस्तृत रूप से जागरूक किया जायेगा।
श्रीमती यादव ने बताया कि इसके अतिरिक्त मेगा कैम्प में उपर्युक्त समस्त विभागों से सम्बन्धित ”केन्द्र व राज्य सरकार“ की योजनाओं का लाभ आमजनमानस को दिये जायेगें। इस प्रयोजनार्थ इच्छुक व्यक्ति मेगा कैम्प में उपस्थित होकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। मेगा कैम्प मे कोविड-19 टीकाकरण का शिविर भी लगाया जायेगा साथ ही इच्छुक व्यक्ति के सहायतार्थ हेल्प डेस्क भी स्थापित किया जायेगा। जिससे किसी व्यक्ति को कोई असुविधा न होने पाये।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच श्रीमती शिखा यादव द्वारा आमजनमानस से अपील की गयी कि मेगा कैम्प में समय से उपस्थित होकर सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






