रिपोर्ट : वसीम अहमद
नेपालगंजरोड बहराइच एसएनबी रुपईडीहा कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड के निकट एक नेपाली युवक रास्ते में कहीं जहर खूरानी का शिकार हो गया। नशे की हालत में 1 घंटे तक तड़पता रहा मदद करने वाला कोई नहीं पहुंचा।जिसकी सूचना लोगों ने 108 नंबर की एंबुलेंस को दी तो एंबुलेंस के चालक से उत्तर मिला की मैं चर्दा की तरफ मरीज लेने जा रहा हूं । इससे बाद कस्बे से लोगों ने 112 पर फोन किया तो 112 नंबर पर भी कोई जवाब नहीं मिल पाया। रुपईडीहा थाने के हल्का नंबर 3 के एक सिपाही महेश सिंह धाकड़ को फोन किया गया। तो उसने बताया कि मैं तुरंत वहां पहुंच रहा हूं। उक्त सिपाही मौके पर पहुंचकर उस बेहोशी हालत में पड़े नेपाली व्यक्ति को एंबुलेंस की मदद से चरदा स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वहां मौजूद लोगों ने बताया की यह नेपाली व्यक्त अपने साथियों के साथ रोडवेज बस द्वारा यहां पहुंचा था। किसी ने रास्ते में इसे नशा खिलाकर उसका सामान गायब कर दिया। इसके साथी इसे छोड़ कर भाग गए। यह नेपाली व्यक्त किस रोडवेज बस से यहां पहुंचा था। यह पता नहीं चल सका। समाचार लिखे जाने तक उसका पता नहीं चला कि वह नेपाली किस जिले का रहने वाला है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






