रुपईडीहा बहराइच । रुपईडीहा कस्बे के राम जानकी इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर बीएलओ संख्या 23 से लेकर 33 तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण ,मतदाता पंजीकरण ,शुद्धीकरण के लिए संबंधित क्षेत्र के बीएलओ द्वारा 1 नवंबर से 30 नवंबर तक इन केंद्र पर विशेष पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। अगले रविवार, 21 नवंबर तथा शनिवार 27 नवंबर को विशेष अभियान कार्य होगा। बताया जाता है कि 1 जनवरी 2022 को जिसकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो रही है। उन्हें ऑफलाइन ऑनलाइन मतदाता वोटर कार्ड के लिए पंजीकरण प्रारंभ कर दिया गया है।
आज तहसीलदार नानपारा अमरचंद वर्मा ने मतदान केंद्र का निरीक्षण भी किया। उन्होंने इसके लिए क्षेत्रीय सुपरवाइजर लेखपाल करूणेद्र त्रिपाठी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके साथ ही साथ अपने क्षेत्र में नए मतदाता पंजीकरण दूसरे क्षेत्र से आए हुए मतदाताओं को पता चेंज कराना, जिसका नाम डबल, मृत्यु, शादी तथा दूसरे स्थान पर स्थानांतरित मतदाताओं के नाम सूची से हटाया जाए।भारत सरकार की मंशा के अनुसार आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर मतदाता सूची का पुनिरिक्षण किया जा रहा है। इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव ,बीएलओ माधुरी गुप्ता, नमो पाठक, प्रतिभा पाठक, मोहम्मद फैज, शैलेंद्र शर्मा, अंकित मिश्रा , शैलेंद्र कुमार शर्मा तथा कन्या जूनियर हाई स्कूल गौढी नमो पाठक मोहम्मद शरीफ ओम प्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






