बहराइच 13 नवम्बर। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ जनपद के सभी अर्ह नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावलियों में शामिल किये जाने और शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने के उद्देश्य से सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत अर्हता तिथि 01 जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के द्वितीय विशेष अभियान तिथि के अवसर पर जनपद के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर आमजनमानस को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने तथा मतदान के समय अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






