बहराइच 19 नवंबर। सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरू नानक देव जी जयन्ती के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी व डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु पी.सी.एस. अमन देओल के साथ नगर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पहुॅचकर श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के सम्मुख माथा टेका तथा मौजूद श्रद्धालुओं को प्रकाश पर्व की बधाई दी। गुरूद्वारा प्रबन्ध कमेटी की तरफ से सभी अधिकारियों को स्मृति चिन्ह व गुरुघर का सम्मान सिरोपा भेंट किया गया।
इस अवसर पर गुरद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष मनदीप सिंह वालिया, गुरुद्वारा संरक्षक मनजीत सिंह शम्पी, जगनंदन सिंह, महामंत्री भूपेंद्र सिंह वालिया, जगजीत सिंह विक्की, परमजीत सिंह रम्पी, मंत्री डॉ. बलमीत कौर, देवेंद्र पाल गुरमीत सिंह मिंटू, त्रिलोक सिंह, परविंदर सिंह सम्मी, जसपाल सिंह, लाल सिंह, हरजीत सिंह, मोहन सिंह सुरेंद्र सिंह जुझार सिंह, संतोष सिंह, लक्ष्मी कौर, आत्मजीत सिंह, कुलदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, बलजीत कौर, राजेंद्र कौर, गुरजीत कौर, हरजीत कौर, समाजसेवी राकेश चंद्र श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






