रूपईडीहा/बहराइच । सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनी रूपईडीहा वीओपी के जवानों व पुलिस की संयुक्त टीम ने 4 किलो 150 ग्राम चरस के साथ एक नेपाली अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक रुदल बहादुर सिंह व एसएसबी के उपनिरीक्षक केवलव कृष्ण,उपनिरीक्षक लखपत सिंह मय संयुक्त टीम के साथ देखभाल क्षेत्र,तलाश संदिध व्यक्ति वस्तु व रोकथाम तस्करी व रात्रि गस्त के दौरान नेपाल बार्डर सीमा स्तम्भ सं० 652/14 के पास से अभियुक्त सुभाष विश्वकर्मा पुत्र गोपी विश्वकर्मा निवासी ग्राम चटकपुर धनगढी वार्ड नं० 14 मुंशीपार्टी जिला कैनाली नेपाल को 4 किलो 150 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है । पकड़ी गई चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ पचास लाख रूपये आंकी गई है। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






