जौनपुर।उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों की तरफ से जोड़-तोड़ और बयानबाजी का सिलसिला जोर-शोर से जारी है इसी क्रम में ऐतिहासिक जिला कहे जाने वाले जौनपुर में भी समाजवादी पार्टी ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है जौनपुर के टीडी कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में चर्चित नेता के तौर पर जाने जाने वाले सद्दाम हुसैन ने आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली ,सद्दाम हुसैन छात्र राजनीति के साथ-साथ व्यापार मंडल के भी प्रदेश उपाध्यक्ष हैं, आज पार्टी कार्यालय पर पूर्व छात्र संघ नेता सद्दाम हुसैन ने सपा जिला अध्यक्ष के हाथों समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली।
उन्होंने कई क्षेत्रीय नेताओं की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया ,सद्दाम हुसैन जौनपुर की सक्रिय राजनीति का भी हिस्सा रहे हैं और कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़े रहे हैं।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण के समय सपा नेता अरशद खान,सभासद साजिद अलीम,सभासद इरशाद मंसूरी,सपा नेत्री पूनम मौर्य मौजूद रहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






