जौनपुर/खेतासराय।जीवन मे सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना और कठिन परिश्रम करना ज़रूरी है । असफ़लता से निराश नही होना चाहिए ।उपरोक्त बाते मंगलवार को मनेछा स्थित माडर्न कान्वेंट स्कूल परिसर में छात्रों तथा शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफेसर मोज़म्मिल ने कही ।
उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमे अपने लक्ष्य को लेकर सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए ।
उन्होंने कहा शेयर केयर वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से वंचित छात्रों को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ।
शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रोफेसर मोज़म्मिल ने कहा कि हमे समय के साथ अपनी शिक्षण तकनीकी में बदलाव लाना होगा ।छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देनी होगी ।याद करने तथा समझाने के नए वैज्ञानिक तरीके सीखने होंगे तभी हम एक सफल शिक्षक बन सकते है ।
इसके पूर्व प्रोफेसर मोज़म्मिल का स्वागत फुरकान मुमताज़ ने किया ।विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद आबिद नेआगामी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए पुरस्कार की घोषणा की ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रिंसीपल इंतेखाब अहमद ,कोऑर्डिनेटर मोहम्मद राशिद सैयद अरक़म रोहित कुमार यादव आदि मौजूद रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






