श्री राम जानकी मंदिर के राम दरबार, हनुमान दरबार एवं श्री साईं बाबा दरबार में हुई चोरी*
*श्री राम जानकी मंदिर से चोरों ने दान पात्र के साथ उड़ाई हजारों की नगदी*
मिहींपुरवा /बहराइच
तहसील मिहींपुरवा के अंतर्गत मेन बाजार में राम जानकी मंदिर सबसे प्राचीनतम मंदिर है कल बीती रात सबसे प्राचीनतम मंदिर श्री राम जानकी मंदिर के प्रांगण में स्थित राम मंदिर, हनुमान मंदिर एवं श्री साईं मंदिर में बीती रात चोरों ने बीती रात्रि तकरीबन 12:30 बजे चोरो ने दानपात्र के साथ कई बेशकीमती वस्तुओ को चोरी कर ले गए l पुजारियों द्वारा बताया गया कि राम मंदिर एवं हनुमान मंदिर के दान पात्रों को तोड़कर सारा धन चुरा ले गए अंत में श्री साईं बाबा मंदिर के दानपात्र को तोड़ रहे थे तभी अचानक पुजारी की नींद खुली पुजारी द्वारा शोरगुल मचाने से श्री साईं मंदिर की बेशकीमती वस्तु जैसे त्रिशूल थाल घंटा इत्यादि के साथ नगदी रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए l पुजारियों द्वारा बताया गया कि की तीनों दरबार में लगभग कैश 22000 नगद चोरी और मंदिर के अंदर रखा समान चुरा के ले गए।मंदिर के पुजारियों द्वारा ये भी बताया गया कि मोतीपुर थाने में दी गई चोरी की तहरी देने पर थाना मोतीपुर एस ओ दल- बल के साथ मौके पर पहुंचकर मुआइना की एवं आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाएगा l
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






