2 घंटे के बाद फायर ब्रिगेड एसएसबी, पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र रुपईडीहा कस्बे के रामलीला चौराहा के निकट बीती रात में हुए भीषण अग्निकांड में कपड़े की 4 दुकाने पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस अग्नि कांड से रुपईडीहा कस्बे में हाहाकार मच गया। अग्निकांड में लगभग 60 लाख रुपये से अधिक नुकसान होने का अनुमान है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दूरभाष से फायर बिग्रेड नेपालगंज व नानपारा को दिया।
सूचना मिलते ही नेपालगंज से 2 व नानपारा एक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। दमकल कर्मियों, एसएसबी जवान, पुलिस जवान तथा स्थानीय लोगों की मदद से लगभग 2 घंटे मशक्कत के बाद आग पर इसी तरह काबू पा लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रुपईडीहा कस्बे के राम लीला चौराहा के निकट स्थित अनीस अहमद, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद मुमताज व ताज मोहम्मद पुत्रगण स्वर्गीय जलील अहमद अपनी-अपनी कपड़े दुकान शाम को लगभग 6:00 बजे बंद करके रुपईडीहा कस्बे के रेलवे माल गोदाम रोड स्थित अपने अपने घरों को चले गये। तभी रात में लगभग 9:00 बजे बिजली के मीटर से शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण दुकानों में आग लग गई। चीख पुकार सुनकर कस्बे के लोग दुकानों की ओर दौड़े तक तब आग विकराल रुप धारण का चुकी थी। इस अग्नि कांड में ताज वस्त्रालय के प्रोप्राइटर मोहम्मद उस्मान के दुकान में रखा साड़ी सूट धोती आदि कपड़ा लगभग 17 लाख रुपये का व जीनत फैंसी रेडीमेड के प्रोप्राइटर अनीस अहमद की दुकान में रखा रेडीमेड सूट आदि प्रकार के कपड़े लगभग 18 लाख रुपये का तथा ताज फैंसी वस्त्रालय के मालिक मोहम्मद मुमताज की दुकान में रखा लगभग 13 लाख रुपये के रेडीमेड सूट आदि प्रकार के कपड़े तथा ताज क्लाथ हाउस के मालिक ताज मोहम्मद की दुकान में रखा लगभग 12 लाख से अधिक का रेडीमेड सूट व अन्य प्रकार के कपड़े जलकर राख हो गये। इस अग्निकांड में इन दुकानदारों के कपड़ों के साथ-साथ इन लोगों के फर्नीचर आदि सामान भी जलकर राख हो गया। जिसकी सूचना कस्बे से लोगों उप जिलाधिकारी नानपारा को दिया। उन्होंने तत्काल क्षेत्रीय लेखपाल को घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया। उनके निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल रुपईडीहा कस्बा पहुंचकर इस अग्निकांड का मुआइना किया। तथा पीड़ित दुकानदारों को ढ़ाढ़स बंधाया ।उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सभी को सहायता दिलवाया जाऐगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






