रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र रुपईडीहा कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित अति प्राचीन से स्थापित उपडाकघर में जनरेटर की सुविधा न होने के कारण डाक की सभी सेवाएं बाधित हो जाती है। बताया जाता है कि विद्युत सप्लाई होने पर भी कभी-कभी इंटरनेट न चलने की समस्या रहती है। जिसके कारण आए दिन ग्राहकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उप डाकघर के कर्मचारी सर्वर फेल, विद्युत सप्लाई की समस्या बता कर लोगों को वापस कर देते हैं एक अभिकर्ता ने बताया कि आवर्ती जमा खाता जिस पर समय से जमा ना होने पर उपभोक्ताओं को विलंब शुल्क भी जमा करना पड़ता है। जिसके कारण संबंधित डाकघर के अभिकर्ताओ मे आक्रोश है। उनका कहना है कि हम लोग समय से पैसा जमा करते हैं। लेकिन डाकघर में समय से आवर्ती खातों का पैसा जमा नहीं किया जाता है । जिससे मजबूरन में हम लोगों को विलंब शुल्क देना पड़ता है तो ग्राहक विलंब शुल्क देने से इनकार करता है तो चयनकर्ताओं को ही जमा करना पड़ता है। जिसके कारण एजेंटो में आक्रोश व्याप्त है। अभिकर्ता बिंदु देवी, माधुरी गुप्ता आदि का कहना है कि हम लोग समय से पैसा जमा करते हैं तो विलंब शुल्क हम क्यों दें पोस्ट मास्टर रुपईडीहा का कहना है कि नेटवर्क की समस्या रहती इसलिए पैसा विलंब से जमा हो पाता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






