बहराइच 29 नवम्बर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) बहराइच ने बताया कि बकाया कर की वसूली के उद्देश्य से गत माह संचालित किये गये अभियान के दौरान माह नवम्बर में रू. 01 करोड़ 08 लाख की बकाया धनराशि जमा करायी गयी। उन्होंने बताया कि 30 नवम्बर को कार्यालय परिसर में संचालित किये गये विशेष शिविर में 28 वाहन स्वामीयो द्वारा उपस्थित होकर रू. 06 लाख 32 हज़ार की कर बकाया धनराशि जमा करायी गयी। ए.आर.टी.ओ. प्रशासन ने बताया कि अवशेष वाहनों पर बकाया कर की वसूली के लिए वसूली पत्र तहसीलो को प्रेषित किया जा रहा है। सरकारी/अर्द्ध सरकारी संस्थाओं में लगी व्यवसायिक वाहनों में कर वसूली के क्रम में वन विभाग एवं स्वास्थ विभाग के वाहनो को चालान बन्द किया गया। यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






