बहराइच 02 दिसम्बर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने तहसील बहराइच का औचक निरीक्षण कर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 284-मटेरा व 286-बहराइच के मतदाता पंजीकरण केन्द्र में संचालित प्रपत्रों के डिजिटाईज़ेशन कार्य का जायज़ा लिया। कम्प्यूटर कक्ष के निरीक्षण के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र ने स्वयं डिजिटाइज़्ड किये गये प्रपत्रों सहित अन्य डाटा की रैण्डम्ली जॉच की। डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि प्राप्त प्रापत्रों का शत प्रतिशत डिजिटाईज़ेशन कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाय तथा डिलीशन की कार्यवाही करते समय आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया जाय। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, डिप्टी कलेक्टर सुभाष सिंह धामी व अमन देओल, तहसीलदार न्यायिक डॉ. सुनील कुमार, नायब तहसीलदार हबीबुर्रहमान अंसारी सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






