बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार विनय रस्तोगी की रिपोर्ट
बहराइच:पुरानी रंजिश में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट,,
एक पक्ष के महिलाओं को आई गंभीर चोटें ,,
महिलाओं का आरोप पुरुषों ने गाली गलौज देते हुए मारा पीटा,,
दोनों पक्ष ने थाने में दी है तहरीर,,
पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज,,
पीड़ित महिला दिन भर बैठी रही थाने पर,,
पुलिस मामले को समझाने बुझाने में लगी,,
समझाने बुझाने का काम तो कोर्ट का है, मगर पुलिस यह सब करने लगती है।
मामला मटेरा थाना इलाके के ओझवा ,मोहरबा का है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






