रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में इस समय मादक पदार्थों की तस्करी चरम पर है। इधर कई दिनों से नेपाल पुलिस व भारतीय सुरक्षा एजेंसी द्वारा लगातार चरस, स्मैक के तस्करों को मुखबिरो की सूचना पर पकड़ रही है। फिर भी मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। क्यों की इस धंधे में केवल कैरियर ही पकड़े जा रहे हैं। इस क्षेत्र के बड़े तस्कर व इस धंधे में लिप्त सफेदपोस नेताओं तक सुरक्षा एजेंसीयो के हाथ नहीं पहुंच पा रहे हैं।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में बीती रात सशस्त्र सीमा बल व रुपईडीहा पुलिस की संयुक्त टीम ने रुपईडीहा कस्बे में मेन रोड पर संदिग्ध हालत में घूम रहे एक नेपाली तस्कर के कब्जे से 4 किलो चरस बरामद किया है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रही हैं।
उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 5 दिसंबर की रात एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने रुपईडीहा कस्बे में गश्त कर रही थी। तभी मेन रोड रुपईडीहा से नेपालगंज जाने वाली मार्ग पर स्थित बाबा होटल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जिसे टीम ने रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई। तो उसके पास से चार किलो चरस बरामद हुई। जिसके अंतर्राष्ट्रीय कीमत दो करोड़ रुपए आकी गई है। चरस के साथ पकड़े गए तस्कर की पहचान अमर बहादुर धरती पुत्र बुद्धिराम धरती निवासी सांख वार्ड नंबर 4 थाना झुलखेत जिला रुकुम राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई है। पकडे गए तस्कर के विरूद्ध पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 408/ 2021 धारा 4 / 20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया। तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 प्रेमचन्द्र यादव,
हे0का0 वकील सिंह,का0 सूर्यकांत पाण्डेय तथा एस0एस0बी0 बल की महिला उ0नि0 संगीता, एएसआई गोपाल सिंह,हे0का0 परशुराम,का0 पाली मेला बेनू ,म0का0 सोमवती आदि लोग शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






