बहराइच 07 दिसम्बर। जनपद में ‘‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस’’ के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने समस्त अधिकारियों से अपील की है कि शासन स्तर से प्राप्त लक्ष्य को पूरा करने में भरपूर सहयोग प्रदान करें। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा है कि ‘‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस’’ के अवसर पर एकत्र की गयी धनराशि को पूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं के कल्याणार्थ खर्च किया जाता है इसलिए लक्ष्य से जितनी अधिक धनराशि जमा हो सके जमा कर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय को प्राप्त करा दें।
उल्लेखनीय है कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल रोहित शुक्ल ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र को प्रतीक स्वरूप झण्डा लगाकर पूर्व सैनिक व उनकी विधवाओं के कल्याणार्थ धनराशि एकत्र किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






