अजवद क़ासमी
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की स्वीकृति से सोमवार को लखनऊ में सपा नेता कलीम अहमद को समाजवादी पार्टी का प्रदेश सचिव नामित किया गया है। जिससे समर्थकों व शुभचिंतकों में ख़ुशी का माहौल है।
आपको बता दें कि करंजाकला विकास खंड भदेठी गांव के निवासी कलीम अहमद सन 1993 से समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं वो एक सच्चे सिपाही और सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के कार्य का निर्वहन कर रहे थे जिसके लिये उन्हें सदर विधानसभा सचिव,
जिला सचिव अल्पसंख्यक,ज़िला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक,सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी अल्पसंख्यक,ज़िला कमेटी विशेष आमंत्रि सदस्य जैसे पदों से भी नवाज़ा गया जिनकी सक्रियता और निष्ठा व ईमानदारी को देखते हुए सोमवार को लखनऊ में प्रदेश सचिव नामित किया गया है।
इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कलीम अहमद ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर विश्वास जताते हुए प्रदेश सचिव बनाया है मैं इस नई जिम्मेदारी को निष्ठापूर्वक निभाने की भरसक प्रयास करूंगा और पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करूंगा।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही मात्र एक ऐसी पार्टी है जिसमें सभी वर्गों का हित सुरक्षित है। समाजवादी पार्टी ने हमेशा सभी वर्गों के हित में कार्य किया है। सभी के उत्थान के लिए हमेशा प्रयासरत रही है। जब भी सपा की सरकार प्रदेश में आई सभी के हित को देखते हुए कल्याणकारी योजनाएं चलाई गईं। और आगे भी समाजवादी पार्टी अपने मिशन पर काम करती रहेगी। साथ ही यह भी कहा कि आगामी वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को विजयी और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सभी को अपना-अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा।
प्रदेश सचिव बनने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक़ जामेई,जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव,ज़िला महासचिव हिसामुद्दीन शाह,गजराज यादव,अनवारुल हक़ गुड्डू,मज़हर आसिफ़,जितेंद्र यादव,नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी,अज़ीज़ फरीदी,सभासद साजिद अलीम,पप्पू मौर्या,सुरेंद्र यादव,दीपक गोस्वामी,शशिधर मिश्रा,आशीष त्रिपाठी,राजीव श्रीवास्तव,दीपचन्द राम आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं पेश की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






