जौनपुर/खेतासराय
पीएचसी सोंधी पर बहन की डिलीवरी कराने युवक की बाइक से मामूली टक्कर लगने के विवाद में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार सैद गोरारी गांव निवासी एक युवक की बहन को प्रसव पीड़ा होने पर डिलेवरी के लिए सोमवार को परिजनों के साथ प्राथमिक सोंधी जा रहा था। रास्ते मे उसकी बाइक से एक युवक से टक्कर हो गई। जिसे लेकर विवाद बढ़ गया और मारपीट हो गई। दबंगो की पिटाई से सैयद गोरारी निवासी 28 वर्षीय सकलैन और 38 वर्षीय रिज़वान घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर उपचार कराया गया। किसी ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने बताया मारपीट का वीडियो संज्ञान में आया है। मामला दर्ज कर लिया गया है। मारपीट के एक आरोपित को हिरासत में लेकर छानबीन की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






