बहराइच 08 दिसम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच की सचिव श्रीमती शिखा यादव ने आमजनमानस से अपील की है कि जनपद न्यायालय में स्थापित ई-सेवा केन्द्र व वर्चुअल कोर्ट (टैªफिक) सेवा का लाभ उठाएं। जनपद न्यायालय, बहराइच ई-सेवा केन्द्र पर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी देते हुए श्रीमती यादव ने बताया कि प्रकरण की स्थिति, सुनवाई की आगामी तिथि व अन्य विवरण की जानकारी, प्रमाणित प्रतिलिपियों के लिये ऑनलाईन आवेदन करने, प्रकरणों की ई-फाइलिंग व न्यायालय शुल्क के ऑनलाईन भुगतान में सहायता के साथ-साथ ई-कोर्ट सर्विसेस एप के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
सचिव, श्रीमती यादव ने बताया कि ई-सेवा केन्द्र के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की जानकारी व सहायता, न्यायाधीशगण के अवकाश पर होने तथा निःशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा विशेष न्यायालय के स्थान, उनकी वाद सूची और क्या मामला है, के बारे में जानकारी के साथ-साथ ई-कोर्ट परियोजना के अन्तर्गत डिजिटल रूप से उपलब्ध सुविधाओं के सम्बन्ध में एवं अन्य सभी प्रश्नों के उत्तर देने में सहायता प्रदान करने के अलावा ई-मेल, व्हाट्सएप या किसी अन्य के माध्यम से न्यायिक आदेशों/निर्णय की ऑनलाइन प्रति भी प्राप्त की जा सकती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






