जिन्ना के नाम पर दंगा करवाना चाहते हैं अखिलेश — स्वतंत्र देव सिंह बहराइच । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को मटेरा विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव जिन्ना का नाम लेकर दंगे करवाना चाहते हैं । अखिलेश चाहते हैं कि हिंदू मुसलमान से लड़े और मुसलमान हिंदू से लड़े पर यह योगी की सरकार है यहां हिंदू और मुस्लिम मिलकर गरीबी से लड़ाई लड़ेंगे । स्वतंत्र देव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी विकास योजनाओं में सभी को शामिल किया है प्रधानमंत्री आवास योजना हो, शौचालय निर्माण हो या फिर आयुष्मान योजना। मोदी- योगी की सरकारों ने बिना भेदभाव किए समाज के सभी वर्गों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया है । स्वतंत्र देव ने कहा की महिलाएं और बेटियों को शिक्षा देने से लेकर शादी और सुरक्षा तक में प्रदेश सरकार ने बेहतरीन काम किया है यह उसी का नतीजा है कि आज बहराइच की बेटियां किसी भी समय अपने घरों से बाहर बेखौफ होकर निकल सकती हैं। गुंडों और मवालियों की हिम्मत नहीं है कि वह बहन बेटियों के ऊपर टेढ़ी निगाह कर सके । यह योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि है । मोदी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा मोदी राज में आतंकवादी गतिविधियों पर पूरी तरीके से रोक लग गई है । कश्मीर में धारा 370 का हटाना हो मुस्लिम महिलाओं को न्याय के लिए तीन तलाक का कानून लाना हो , राम मंदिर का निर्माण करना हो , गरीब परिवारों को मुफ्त राशन देना हो या फिर किसानों को सहायता स्वरूप किसान सम्मान निधि देना हो प्रधानमंत्री मोदी ने हर वर्ग हर समाज के विकास को अमलीजामा पहनाया है । मटेरा रेलवे ग्राउंड पर हुए इस जनसभा में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लोगों से अपील की कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मटेरा से भाजपा प्रत्याशी को जीता कर मटेरा के विकास में अपना सहयोग दें । कार्यक्रम में भाजपा सांसद अक्षय बर लाल गौड़, सदर विधायक अनुपमा जयसवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम करण टेकरीवाल, भाजपा नेता अरुण वीर सिंह उर्फ बड़े भैया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






