जौनपुर। नगर के मुहल्ला सिपाह निवासी पेशे से प्रतिष्ठित व्यापारी वसीम अहमद की बड़ी पुत्री ताज़ीम ज़हरा को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा शुक्रवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में यह पुरस्कार एमएससी माइक्रोबायोलॉजी विषय में उत्कृष्ट अंक पाकर टॉप करने पर ताज़ीम ज़हरा को दिया गया। वसीम अहमद की पुत्री को राज्यपाल के हाथों गोल्ड मेडल मिलने की खबर लगते ही पारिवारिजनों व क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। गौरतलब हो कि ज़फराबाद थानांतर्गत मुहल्ला नासही के मूल निवासी वसीम अहमद की पुत्री ताज़ीम ज़हरा ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा डा.रिज़वी लर्नस एकेडमी से हासिल की थी। शिया पीजी कालेज से बीएससी से स्नातक करने के बाद पूर्वांचल विश्वविद्यालय से माइक्रोबायोलॉजी विषय से एमएससी किया। ताज़ीम ज़हरा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माता निखत ज़हरा व पिता को देते हुए बताया कि पढ़ाई के प्रति उनकी लगन व कड़ी मेहनत से उन्हें यह सम्मान मिला है। उनका सपना इसी विषय से पीएचडी करना है। इस मौके पर मासूमा ज़हरा, अहमदी खातून, सैयद फैजान आब्दी, फरहत फात्मा, सै.हसनैन कमर दीपू, सैयद अली अशरफ, नेदा रिज़वी, सदफ रिज़वी, डा. हैदर रज़ा, सै.मो.रज़ा उर्फ मद्दन, जेना आब्दी, एरम आब्दी, मोहम्मद रिज़वान, गुडडू, कामिल, आकिल, आदि ने बधाईंयां दीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






