रुपईडीहा बहराइच।
भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र बाबागंज में स्थित लाखों लोगों की आस्था का केन्द्र प्रसिद्ध बाबा परमहंस दास कुट्टी पर एक माह तक चलने वाले राम विवाह समारोह के अवसर पर दूर दराज़ क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में आय साधू, सन्यासियों और महात्माओं की बिदाई इस ठण्ड के मौषम में कुट्टी के महन्त बाबा रामदास द्वारा कम्बल और दक्षिणा देकर की गई।
ज्ञातव्य हो कि बहराइच जनपद के बाबागंज में बाबा परमहँस दास की कुट्टी है जहां हर वर्ष धनुष यज्ञ राम विवाह समारोह का आयोजन किया जाता है बाबा की कुट्टी पर भगवान श्री राम और लक्ष्मण जी का विशाल मन्दिर बना हुआ है।
और यहां हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालू और सन्त समाज़ के लोग बाबा की कुट्टी पर दर्शन के लिये आते हैं। बाबा की गददी के महन्त की समाज के सभी वर्गों के बीच बड़ी मान्यता है। और लोग उनका बड़ा सम्मान करते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






