रुपईडीहा बहराइच । रुपईडीहा थाना क्षेत्र के सहजना गांव पुल पर कुछ अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर उसकी मोटरसाइकिल व मोबाइल छीन कर फरार हो गए।
इस संबंध में भुक्तभोगी अरविंद कुमार सिंह पुत्र देशराज सिंह निवासी लक्ष्मनपुर गुलालडीह ने इस संबंध में रूपईडीहा थाने में एक प्रार्थना पत्र देकर उल्लेख किया है कि 3 दिसंबर की रात करीब 8:30 बजे अपने मकान रुपईडीहा से आ रहा था अभी बाइक पर सवार 3 अज्ञात लोगों जो विपरीत दिशा से आ रहे थे। इन लोगों ने सजना पुल के पास मोटरसाइकिल से टक्कर मार दिया जिससे अरविंद कुमार सिंह जमीन पर गिर गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। अज्ञात इन लोगों ने उसकी मोटरसाइकिल सीटी 100 यूपी 40 ए एच 7745 और उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए। अरविंद कुमार सिंह ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस ने कई दिन बीत जाने के बाद कोई कार्यवाही नहीं की। जिससे वह काफी परेशान है। अरविंद कुमार सिंह कहते हैं की पुलिस कहती है कि उस मोटरसाइकिल ले जाने वालो का पता लगाकर बताओ तभी कुछ कार्रवाई होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






