रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों की नींद हराम हो गई है। रुपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दौलतपुर के मजरा सहाबा गांव में बीती रात चोरों ने आधा दर्जन से अधिक घरों में घुसकर 5500 रुपये नगदी व आधा दर्जन से अधिक मोबाइल सेट आदि सामान उठा ले जाने में सफल रहे। इस संबंध मे ग्रामीणों ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्रार्थना पत्र दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात प्राथमिक विद्यालय सहाबा के शिक्षक सजल मिश्रा के कमरे में चोर घुस गए कमरे में रखा 5500 रुपये नगदी व एक कीमती मोबाइल उठा ले। गए इसी रात जफेदार वर्मा अपने परिवार के साथ खा पीकर सो गए तभी अज्ञात चोरों ने उनके घर में रखा एक कीमती मोबाइल उठा ले गए। इसी प्रकार गांव के ही राजू वर्मा पुत्र बुद्धि लाल के यहां चोर छत से चढ़कर जीने से नीचे उतर कर घर में रखा 11 हजार का कीमती मोबाइल उठा ले जाने में सफल रहे। इसी तरह महेश वर्मा पुत्र बनारस बर्मा के छत से जीने के रास्ते चोर घर में घुस गए और घर में रखा लगभग 10 हजार कीमत का मोबाइल उठा ले गए। इसी तरह बीती रात चोर दीवाल फांद कर राजू मिश्रा पुत्र देवनारायण मिश्रा के घर में घुस गए घर में रख रखा एक कीमती मोबाइल उठा ले जाने में कामयाब रहे। इससे पहले भी दिनेश वर्मा पुत्र माधोराम वर्मा से घर से दो मोबाइल सेट चोरी हो चुके है। जिसका अभी तक पता नहीं लग सका है। इसी प्रकार एक सप्ताह पूर्व पुत्तन पुत्र असगर अली के घर का दरवाजा खोलकर चोर साइकिल व अन्य सामान उठा ले गए हैं। संबंध में पीड़ित ग्रामीणों ने स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र दिया परंतु तभी तक कोई चोर पकड़े नहीं जा सके। गांव में लगातार चोरियों से ग्रामीण काफी भयभीत हैं।
वसीम अहमद 13/12/2021
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






