जनपद.. बहराइच
आबकारी आयुक्त महोदय के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशों के क्रम में
1..आबकारी विभाग की टीम द्वारा जनपद के *थाना नानपारा,रिसिया एवम रामगांव* चैनपुरवा,आलिया बुलबुल,पत्थर घाट,मुर्दनी घाट,बंजरिया,गुरगुजपुर एवम गुलरा टपरा में
आबकारी निरीक्षक सदर एवम नानपारा द्वारा मय स्टाफ के साथ आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान थाना रिसिया अंतर्गत चैनपुरवा के केले के खेत से 50 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। वहां पर अवैध शराब की बिक्री कर रहे शंकर पुत्र सुरेश निवासी धनकुट्टीपुरा के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही की गई। कुल मिलाकर अलग अलग तीन स्थान से लगभग 75 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। कार्यवाही के दौरान 03अभियोग पंजीकृत किया गया।
2… इसके अलावा दो थाना क्षेत्रों थाना कोतवाली देहात,खैरी घाट* के मुंशीपुरवा गोकुलपुर,सुखनदिया,आदिलपुर एवम
नकहा में दबिश की गई। *दबिश के दौरान सुखनदिया से 30 लीटर अवैध शराब एवम 200 किलोग्राम लहन बरामद किया गया। सुखनदिया निवासी शिवबख्श पुत्र छोटू के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान 03 अभियोग पंजीकृत किया गया।
अवैध शराब के विरुद्ध निरंतर अभियान जारी रहेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






