बहराइच 20 दिसम्बर। रोल प्रेक्षक/आयुक्त, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा एस.वी.एस. रंगाराव ने तहसील बहराइच का निरीक्षण कर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 284-मटेरा व 286-बहराइच के मतदाता पंजीकरण केन्द्रों में संचालित गतिविधियों का जायज़ा लिया। आयुक्त ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2022 के आधार पर संचालित किये गये विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्राप्त हुए विभिन्न प्रपत्रों तथा उक्त के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-286 में संचालित हुए पुनरीक्षण अभियान के दौरान प्राप्त हुए प्रपत्रों के लिए तैयार की गयी बुकलेट की सराहना करते हुए आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की बुकलेट तैयार की जाय।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, पयागपुर के दिनेश कुमार, तहसीलदार राज कुमार बैठा, तहसीलदार न्यायिक डॉ. सुनील कुमार व नायब तहसीलदार हबीबुर्रहमान अंसारी सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






