रुपईडीहा बहराइच। रुपईडीहा कस्बे में स्थित लॉर्ड बुद्धा पीजी कॉलेज में प्राथमिक शिक्षा को और प्रभावी बनाने के लिए प्राथमिक शिक्षा विभाग हर दिन नई तकनीक अपना रहा है। अभी भी अनेक अभिभावक अपने बच्चो को या तो भेजना नही चाहते या भेजने में अक्षम हैं। ऐसे अभिभावकों व नौनिहालों को स्कूलों से जोड़ने के लिए प्रदेश शासन की ओर से हमारा आंगन हमारे बच्चे अभियान प्रारंभ किया है।
मंगलवार की सुबह 11 बजे रुपईडीहा कस्बे के लार्ड बुद्धा पीजी कालेज में बेसिक शिक्षा विभाग व बाल विकास एवं पुष्टाहार में कार्यरत आंगनबाड़ी सहायिकाओं की एक संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक नवाबगंज संतोष कुमार शुक्ल व ब्लॉक की सीडीपीओ जिया श्याम के संयुक्त मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई। खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ल ने बताया कि समग्र शिक्षा व राष्ट्रीय शिक नीति 2020 के क्रियान्वयन के परिप्रेक्ष्य में यह अभियान चलाया जा रहा है। आंगनबाड़ी से निकलने वाले बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रीयों व शिक्षकों को भी इस कार्यक्रम के तहत जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को मनोरंजनात्मक गतिविधियों से जोड़कर शिक्षा की ओर प्रेरित किया जाएगा। सर्वप्रथम खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ल ने सरस्वती मां के चित्र पर दीपक जलाया। शिक्षक सजल मिश्र व पवन कुमार ने मां सरस्वती की वंदना की। शिक्षक रमेश द्विवेदी ने बच्चो की बुनियादी शिक्षा व समग्र शिक्षा के द्वारा कार्यशैली को साझा किया। शिक्षक विनोद सरोज ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्य बताये। इस अवसर पर शिक्षक अजय मिश्र, अभिराज सैनी, प्रदीप कुमार, जितेंद्र कुमार, श्रीमती निगार सुल्ताना सहित नवाबगंज ब्लॉक के भारी संख्या में शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सजल मिश्र ने किया। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






