बहराइच 27 दिसम्बर। इन सीटू फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत मोबिलाइजेशन ऑफ स्कूल प्रोग्राम अन्तर्गत कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच प्रथम द्वारा शनिवार को देव संस्कृत ग्रामोदय इंटर कॉलेज रामपुर नवाबगंज में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के निर्देशक प्रसार प्रोफेसर ए. पी. राव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। निदेशक प्रसार प्रो. राव ने फसल अवशेष जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में संकल्प दिलाते हुए प्रेरित किया कि वे फसल अवशेष को न जलायेे। उन्होंने बताया कि अवशेष जलाने से मित्र कीटों का नुकसान होता है। जिससे वातावरण भी प्रदूषित होता है जिसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है।
वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ बी.पी. साही ने बताया कि फसल अवशेष जलाने से ग्रीन हाउस गैसों का अधिक मात्रा में उत्सर्जन से वैश्विक तापन को बढ़ावा मिलता है। विद्यालय प्रबंधक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने नशा से होने वाले दुष्प्रभाव से विद्यार्थियों को आगाह करते हुए नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। जबकि संचालन ए.पी श्रीवास्तव ने किया। कृषि वैज्ञानिक डॉ शैलेंद्र सिंह ने फसल अवशेष प्र्रबन्धन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें मनीष कुमार पाण्डेय, शिवम कुमार वर्मा व विशाल कुमार प्रजापति ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियांे को निर्देशक प्रसार द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक एस. एच. सिंह, प्रवक्ता एस एन सिंह सहित मैथिलीशरण, प्रमोद कुमार, रामसमुझ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






