बहराइच 28 दिसम्बर। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता बाबू राम तिवारी ने बताया कि जनपद में यूरिया उर्वरक की कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि 24 दिसम्बर 2021 को चिल्वरिया रैक प्वाइन्ट से जनपद बहराइच को 2023.830 मै.टन यूरिया उर्वरक प्राप्त हुयी हैं। श्री तिवारी ने बताया कि प्राप्त स्टॉक के सापेक्ष 1044.171 मै.टन यूरिया का प्रेषण सहकारी समितियों/उर्वरक बिक्री केन्द्रों को किया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि पी.सी.एफ. के जनपदीय बफर में 27 दिसम्बर 2021 अवशेष यूरिया स्टॉक 979.659 मै.टन का प्रेषण सहकारी समितियों/उर्वरक बिक्री केन्द्रों को त्वरित गति से पी.सी.एफ. द्वारा किया जा रहा है। श्री तिवारी ने बताया कि जनपद में यूरिया उर्वरक की कमी नहीं है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






