बहराइच 31 दिसम्बर। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी अर्ह नागरिकों को नाम सम्मिलित कराये जाने तथा आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान में जनपद के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अन्तर्गत शिव प्रसाद विन्देश्वरी प्रसाद इण्टर कालेज सेमरहना में छात्र-छात्राओं द्वारा मददाता जागरूकता रैली निकाली गयी तथा सभा का आयोजन कर लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। मतदाता जागरूकता रैली को प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देशन तथा जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चंद्रपाल के निर्देश पर आयोजित मतदाता जागरूकता रैली में शामिल छात्र-छात्राओं द्वारा हाथों में मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित बैनर-पोस्टर लेकर ‘‘पहले मतदान करें, फिर जलपान करें’’ ‘‘बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता’’ तथा ‘‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’’ के गगनभेदी नारे लगाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार ने छात्र-छात्राओं का आहवान किया जो युवक-युवतियॉ 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराये जाने हेतु अपना पंजीकरण अवश्य करा दें। सभा को शिक्षक राजेन्द्र कुमार गुप्ता, उपेंद्र कुमार दीक्षित, सुधीर कुमार, जयराम एवं अवधेश कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी में छात्र-छात्राएं व आमजन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






