बहराइच 31 दिसम्बर। आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वृहस्पतिवार को देर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि विगत निर्वाचन में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन कर कम मतदान के कारणों के बारे में जानकारी प्राप्त कर समस्या का निराकरण कराया जाय तथा ऐसे क्षेत्रों में मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अन्तर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायें साथ ही ई.वी.एम. (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) तथा वी.वी. पैट की जन-जागरूकता से सम्बन्धित कार्यक्रम भी आयोजित करायें। जिससे आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में शत-प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आई.ए.एस., कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, महसी के रामदास, पयागपुर के दिनेश कुमार, मोतीपुर के ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






