बहराइच 01 जनवरी। जनपद मे तैनात रहे लोकप्रिय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह का पदोन्नति अपर निदेशक पशुपालन आयोध्या मण्डल हो जाने के फलस्वरूप जिले का प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. आर. सी. वर्मा को बनाया गया है। श्री वर्मा ने अपना पदभार 31 दिसम्बर 2021 को ग्रहण कर लिया है। श्री वर्मा का मोबाइल नम्बर 8840702838 है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






