नेपालगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार मेराज सलमानी की रिपोर्ट
नशे कि १५० कैप्सुल के साथ एक युवक गिरफ्तार
नेपालगञ्ज। नारकोटिस बिभाग एवं जमुनाहा थाने कि टिम ने नशे की एक सय पचास ट्रामाडोल कैप्सुल के साथ एक युवक को आज फिर नाका पे पुलिस ने पकडा है। सीमावर्ती भारतीय बजार रुपैडिहा से नशे कि ट्रामाडोल कैप्सुल खरिदकर वापस आरहे दाङ घोराही नगरपालिका वडा नं. १० के रहने वाला २३ वर्षीय सुरेश घर्ति को पुलिस ने पकड कर थाने मे रख्खा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






