आज वन विभाग गेस्ट हाउस में रुपईडीहा में पत्रकार नीरज कुमार बरनवाल पर जानलेवा हमला को लेकर पत्रकारों एक बैठक हुई
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती कस्बा रुपईडीहा में काफी समय से कुछ मेडिकल स्टोरों पर नशीली दवाइयां बेची जा रही है।
इस के विरुद्ध में रुपईडीहा थाना क्षेत्र पत्रकार लगातारत खबरें प्रकाशित कर रहे थे। उसका प्रमाण भारत नेपाल सीमावर्ती रुपईडीहा कस्बे से सटी नेपाली जांच चौकी जमुनहा पर नित्य नशीली दवाओं का पकड़ा जाना है
इधर कुछ दिनों से समाचार पत्रों में लगातार खबरें छप रही थी। इसी को लेकर गत 4 जनवरी को शाम लगभग 7 बजे चकियारोड स्थित डॉ सुकान्त राय की क्लीनिक पर अचानक पत्रकार नीरज कुमार बरनवाल पर दवा विक्रेता प्रदीप वर्मा ने प्राणघातक हमला करके गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। इसकी सूचना पत्रकारों ने रुपईडीहा थाने में मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉ जंग बहादुर यादव को दी थी। उन्होंने तुरंत प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया था।
परंतु पुलिस ने हल्की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की। इससे नाराज होकर सीमावर्ती क्षेत्र के पत्रकारों वृहस्पतिवार को लगभग 11 बजे रुपईडीहा थाने पहुंच कर अपना विरोध दर्ज कराया। पत्रकारों का कहना था कि पुलिस ने अभियुक्त प्रदीप वर्मा को मात्र शांति भंग की धारा में चालान किया। जब कि पत्रकार नीरज कुमार बरनवाल को शरीर के कई स्थानों पर लठी से गम्भीर चोटे आई थी। आज रुपईडीहा के क्षेत्रीय वन कार्यालय पहुंच कर पत्रकार संगठनों ने एक मीटिंग की। पत्रकारों ने सीमावर्ती क्षेत्र में बिक रही नशीली गोलियों के खिलाफ कलम चलाने पर सहमति व्यक्त की व पुलिस की कार्यवाही पर असंतोष व्यक्त किया। सूत्रों से पता चला है कि पुलिस पर एक सत्ताधारी पार्टी के नेता का सुलह कराने का दबाव भी बनाया गया। और प्रयास किया भी जा रहा है। इसकी क्षेत्र में सर्वत्र निंदा हो रही है। इस अवसर पर सीमांचल पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एस 0के0 मदेशिया, मनीराम शर्मा, बनारस गिरी, इसरार अहमद,भुवन भास्कर वर्मा, संतोष कुमार मिश्रा,नईम खान, जिब्राईल खान,राज कुमार शर्मा, रईस अहमद, रज़ा इमाम रिज़वी, रावेन्द्र नाथ शर्मा, इरशाद हुसैन, मोहम्मद अरशद, श्याम कुमार मिश्रा, जुनेद अहमद, जमील अंसारी, नबी अहमद, मोहम्मद रईस सहित ब्लॉक नवाबगंज के लगभग समस्त पत्रकारगण मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






