बहराइच 08 जनवरी। मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा युवक मंगल एवं महिला मंगल दलों को खेल किट वितरण कार्यक्रम का जिला सूचना विज्ञान केन्द्र (एन.आई.सी.) बहराइच में सजीव प्रसारण किया गया। मा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के उपरान्त सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड द्वारा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व अपर जिलाधिकारी मनोज के साथ 05-05 युवक मंगल दल व महिला मंगल दलों को खेल सामग्री किट का वितरण किया गया। खेल किट में वालीबाल, नेट, फुटवाल, पम्प, चेस्ट स्पेंडर, इनफ्लेटर आदि खेल सामग्री शामिल है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि युवक मंगल दलों के माध्यम व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर अधिक से अधिक लोगों विशेषकर 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों का टीकाकरण करायें। साथ ही युवक मंगल दल के जो सदस्य टीकाकरण से वंचित रह गये हैं उनका भी शत-प्रतिशत टीकाकरण करायें। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी देवेश शुक्ला, युवक व महिला मंगल दल के सदस्य सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






