बहराइच 11 जनवरी। क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि उ.प्र., स्पोटर््स कालेजेज सोसाइटी, लखनऊ के अधीन संचालित गुरूगोविन्द सिंह स्पोटर््स कालेज लखनऊ, वीर बहादुर सिह स्पोर्ट्स कालेज गोरखपर एवं मेजर ध्यानचन्द स्पोटर््स कालेज सैफई, इटावा द्वारा 11 खेलों मे प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। सत्र 2022-23 मे कक्षा-6 से प्रवेश दिये जाने हेतु प्रारम्भिक चयन परीक्षा का आयोजन मण्डल स्तर पर किया जा रहा है।
श्री मिश्रा ने बताया कि 17 जनवरी 2022 को बालक/बालिका वर्ग हेतु वालीबाल एवं बैडमिन्टन, बालक वर्ग हेतु क्रिकेट एवं फुटबाल तथा बालिका वर्ग हेतु जूडो तथा 18 जनवरी 2022 को बालक वर्ग हेतु एथलेटिक्स, कबड्डी एवं तैराकी तथा बालक/बालिका वर्ग हेतु हाकी, जिम्नास्टिक, एवं कुश्ती खेल हेतु जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, देवीपाटन मण्डल गोण्डा मंे प्रारम्भिक चयन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
क्रीड़ाधिकारी श्री मिश्र ने बताया कि कक्षा 06 में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी की आयु 01 अप्रैल 2022 को 09 से 12 वर्ष के मध्य होनी चाहिए अर्थात 01 अप्रैल 2010 से पहले और 31 मार्च 2013 के बाद का जन्म न हो।अभ्यर्थी सत्र 2022-23 मे कक्षा-5 मे अध्ययनरत/उत्तीर्ण हो। यदि कोई अभ्यर्थी सत्र 2020-21 में कक्षा-5 मे उत्तीर्ण कर चुका है और सत्र 2021-22 में कहीं शिक्षा प्राप्त नही कर रहा है तो उसके अभिभावक द्वारा इसकी सूचना रू. 10 के शपथ पत्र पर उपलब्ध कराकर आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि इच्छुक प्र्रवेशार्थी/प्रवेशार्थिनी रू. 200=00 का भुगतान कर विवरण पुस्तिका प्रास्पेक्टस को जिला खेल कार्यालय, बहराइच से प्राप्त कर सकते है। प्रारम्भिक चयन परीक्षा मे सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थियों/अभ्यार्थिनियों को सम्बन्धित खेलों की किट में आना अनिवार्य होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






