बहराइच 14 जनवरी। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैसरगंज का निरीक्षण कर सभी नक्षित वर्ग के कोविड टीकाकरण कार्य की समीक्षा करने पर पाया गया कि प्रथम डोज़ में राष्ट्रीय औसत से अधिक 95.7 प्रतिशत एवं राज्य औसत से अधिक द्वितीय डोज़ 72.2 प्रतिशत की उपलब्धि पाये जाने पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आहवान किया टीकाकरण में शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने का प्रयास करें तथा जो ग्राम पंचायत शत-प्रतिशत आच्छादित हो जायें वहॉ पर इस आशय का सूचना पट्ट स्थापित किया जाय कि यह ग्राम पंचायत ने शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों के टीकाकरण कार्य का जायज़ा लेते हुए निर्देश दिया कि आमजन व छात्र-छात्राओं को टीकाकरण के लिए प्रेरित करे साथ ही तीसरी लहर के दृष्टिगत सुरक्षात्मक प्रोटोकाल, मास्क वीविंग, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने हेतु लोगों को जागरूक किया जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने एम.ओ.आई.सी. डॉ. एन.के. सिंह को निर्देश दिया कि आक्सीजन प्लान्ट को क्रियाशील रखा जाय। इसस पूर्व जिलाधिकारी व एसएसपी ने सी.एच.सी. फखरपुर का निरीक्षण कर टीकाकरण कार्य का जायज़ा लिया तथा सी.एच.सी. अन्तर्गत समस्या ग्राम पंचायतों का शतप्रतिशत टीकाकरण कराये जाने के निर्देश दिये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






