बहराइच 17 जनवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता/निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार सहायक व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की गयी है। नियुक्त किये गये सहायक व्यय प्रेक्षक प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करेंगे।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अनु.जा.) के लिए पंजाब नेशन बैंक के सरफराज़ अहमद, वि.नि.क्षेत्र 283-नानपारा के लिए भारतीय स्टेट बैंक के आनन्द वर्धन कमले, वि.नि.क्षेत्र 284-मटेरा के लिए सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के अनिरूद्ध मेहरोत्रा, वि.नि.क्षेत्र 285-महसी के लिए बैंक ऑफ इण्डिया के मुकेश कुमार वर्मा, वि.नि.क्षेत्र 286-बहराइच के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के नितिन गुप्ता, वि.नि.क्षेत्र 287-पयागपुर के लिए यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के प्रशान्त विद्या सिंह एवं वि.नि.क्षेत्र 288-कैसरगंज के लिए पंजाब एण्ड सिंध बैंक के सिद्धनाथ को सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जबकि भारतीय स्टेट बैंक के प्रशान्त श्रीवास्तव व केनरा बैंक के कुनाल आनन्द को रिज़र्व सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






