बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार विनय रस्तोगी की रिपोर्ट
बहराइच कांग्रेसियों ने जमके उड़ाई कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां।
निजी होटल में एकत्रित हुई सैकड़ों लोगो की भीड़।
सुभाष चंद्र बोस के कार्यक्रम को लेकर बहराइच पहुंचे थे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी।
पुलिस व प्रशासन ने का कार्यक्रम कराए बंद।
कार्यक्रम बंद कराने के दौरान जमकर प्रशासन और नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बीच हुई नोकझोंक।
किसी के भी मुंह पर नहीं दिखा मास्क और नाही 2 गज की दूरी।
प्रशासन ने दिए FIR के आदेश।
रिपोर्ट: विनय रस्तोगी पप्पू बहराइच. बेखौफ खबर 9451391555
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






