आज आजादी के 73वें गणतंत्र दिवस के वर्षगांठ पर गौतमबुद्ध नगर के पुलिस के परेड में गौतमबुद्ध नगर पुलिस, एचसीएल फाउंडेशन व चेतना संस्था के संयुक्त संचालन में नन्हे परिंदे वैन मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्त श्री आलोक सिंह जी के नेतृत्व में 14 नवंबर 2021 में नन्हें परिंदे वैन का उद्घाटन किया था जिसके तहत यह वैन नोएडा व ग्रेटर नोएडा के 16 इलाकों में लगभग 1400 बच्चों को परोक्ष रूप में सहायता प्रदान कर रही है। यह वह बच्चे हैं जो कि विषम परिस्थितियों में रहते या कार्य करते है और किसी कारणवश भिन्न-भिन्न समान बेचने में लिप्त हैं। गणतंत्र दिवस के पुलिस परेड के अवसर पर गौतमबुद्ध नगर के जिला अधिकारी श्री सुहास एलवाई ने नन्हें परिंदे वैन का परिवक्षण किया व बच्चों से मुलाकात की। श्री सुहास एलवाई जी ने नन्हे परिंदे वैन की सहराना करते हुए नोएडा पुलिस, एचसीएल फाउंडेशन व चेनता संस्था को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए किए जा रहे इस प्रयास के लिए प्रसंशा की। गौतमबुद्ध नगर वरिष्ठ पुलिस आयुक्त श्री आलोक सिंह जी ने बच्चों से मुलाकात की और दिल्ली के परेड में भी नन्हें परिंदे की वैन को शामिल करने के लिए बच्चों को अस्वासन दिया। पुलिस परेड में आमंत्रित नन्हें परिंदे के बच्चों ने बहुत हर्ष-उल्लास से कार्यक्रम का आनंद लिया और मिठाईयां खाई।
चेतना संस्था के निदेशक संजय गुप्ता जी ने कहा कि हमें खुशी है कि एचसीएल फाउंडेशन व गौतमबुद्ध नगर पुलिस के सहयोग से चल है इस कार्य के लिए चेतना संस्था को भी सम्मानित किया गया और गौतमबुद्ध नगर के जिला अधिकारी श्री सुहास एलवाई जी ने नन्हें परिंदे वैन का निरिक्षण व बच्चों से मुलाकात किया। इसके साथ ही उन्होंने नन्हें परिंदे वैन से बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने हेतु महत्वपूर्ण चर्चा भी की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






