रुपईडीहा बहराइच। नेपालगंज जिला बांके पुलिस ने रुपईडीहा से तस्करी कर नेपालगंज ले जाते समय भारी मात्रा में नशीली दवाएं के साथ दो नेपाली व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। नेपालगंज पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये दोनों लोगों के पास से कोरेक्स की 25 बोतलें तथा नाइट्रोजीपाम की 35 गोलियां बरामद की गई । पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों युवक वीरेंद्रनगर पालिका वार्ड नं 6 ज़िला सुर्खेत के बालकृष्ण गिरी व इसी वार्ड के संजय खत्री निवासी हैं। दोनों नेपाली तस्कर यह नशीली दवाएं रुपईडीहा से खरीद कर नेपालगंज ले जा रहे थे। आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला पुलिस मुख्यालय नेपालगंज भेज दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






