रुपईडीहा बहराइच। रुपईडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतापुर के उप ग्राम गंगापुर में विगत दो दिन पूर्व बृहस्पतिवार को शाम करीब सात बजे गांव के ही कुछ दबंगो द्वारा अपने अन्य तीन रिस्तेदारो के साथ लाठी डंडो व हाथ हथियार से लैस होकर घर मे घुस आए । और चूल्हे पर चाय बना रही महिला के साथ बुरी नीयत से जबर्दस्ती बदसुलूकी की हद पार करने लगे। पीड़िता महिला सीमा देवी शर्मा पत्नी मंदबुद्धि रोहित शर्मा निवासी गंगापुर न्याय पंचायत जैतापुर ने अपने गांव के ही रहने वाले लगभग 3 लोगों को नामजद करते हुए पुलिस कार्यवाही की मांग किया है पीड़ित महिलाका कहना है कि उस वक्त वह अपने घर मे अपने मंद बुद्धि पति के साथ घर मे मौजूद थी । दबंगो के गलत कृत्यों का उसने विरोध दर्ज कराते हुए शोर शराबा किया। शोर शराबे की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग इकट्ठा होने लगे ।लोगो को इकठ्ठा होते देख दबंग लोग जान माल की धमकी देते हुए चले गए। घटने की सूचना पीड़िता के द्वारा रुपईडीहा पुलिस व पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा व अन्य माध्यमों से सक्षम अधिकारियों से देकर न्याय की गुहार लगाई है। लेकिन पीड़िता का कहना है कि दबंगों के राजनीतिक पकड़ के आगे पुलिस बौनी साबित हो रही है। पुलिस उनकी बात नहीं सुन रही है न ही मुकदमा दर्ज कर रही है। मंदबुद्धि पति व पीड़ित पत्नी दर दर भटक रही है। परन्तु न्याय नहीं मिल पा रहा है। क्या यही योगी सरकार की भय मुक्त शासन का उदाहरण है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






