बहराइच 02 फरवरी। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अर्ह नागरिकों को नाम सम्मिलित कराये जाने तथा आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान में जनपद के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अन्तर्गत राजकीय हाई स्कूल किशुनपुर माफी, बहराइच की प्रधानाध्यापिका श्रीमती कृष्णा कुमारी ने नेतृत्व में सहायक अध्यापिका कल्पना, नीतू, अर्चना तथा स्कूली बच्चों द्वारा विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम मल्लापुर मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान करने तथा मतदाता पंजीकरण के लिए प्रेरित किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






