मैं मटेरा से नही बल्कि श्रावस्ती से ही लड़ूंगा चुनाव : हाजी रमजान
बहराइच : 285 मटेरा विधान सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी घोषित पूर्व विधायक हाजी मो0 रमजान ने कहा कि मैं मटेरा से चुनाव नही लड़ूंगा अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी 290 श्रावस्ती से मुझे अवसर देते हैं तो मैं श्रावस्ती से चुनाव लड़ूंगा।
एक बात चीत में उन्होंने कहा कि मैं मटेरा विधान सभा से चुनाव ना लड़ने के निर्णय से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी को भी अवगत करा चुका हूं
हाजी रमजान ने कहा कि सभी जानते हैं कि 2017 के चुनाव में पहले में मात्र 445 मतों से भाजपा प्रत्याशी से पीछे रह गया था मैं आज पांच वर्षों से लगातार क्षेत्र वासियों के सम्पर्क में हूं और वहीं पर मेहनत कर रहा था जहां समाज के हर वर्ग के लोगों का मुझे भरपूर समर्थन मिल रहा था आज हुई टिकट की घोषणा से क्षेत्र के लोग काफी मायूस हुवे और उनकी भावनाओं को गहरा धक्का लगा है क्यों कि वह सभी वर्षों से सपा के साथ जुड़कर जी जान से मेरे लिये मेहनत कर रहे थे । हाजी रमजान ने कहा कि मैं श्रावस्ती क्षेत्र की जनता को नही छोड़ सकता इसी लिये निर्णय लिया है कि मैं मटेरा विधान सभा से चुनाव नही लड़ूंगा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






