नेपालगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार मेराज सलमानी की रिपोर्ट
नेपालगन्ज।बाँके नेपालगंज वडा नं.७ गगनगंज का रहने वाला बर्ष २४ का शुभम मानन्धर को ६ ग्राम स्मैक के साथ आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
वो अपने घरमे स्मैक लाकर बेच रहा है कहे के मुखबिर की सूचना पर वडा पुलिस कार्यालय नेपालगंज नारकोटिस ब्युरो नेपालगंज के पुलिस टिम ने घर मे छापेमारी करके तलासी लेने पर उसके कमरे से ९ अदत पुडिया बना हुवा ६ ग्राम स्मैक बरामद करके पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार किया है।पकडे गए युवक के पास मे से नगद १८,३००।- रुपैय एव प्लाष्टिको रोल भी पुलिस ने बरामद किया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






