रूपईडीहा बहराइच। विकास क्षेत्र नवाबगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पचपकरी के मजरा निधिनगर पोखरा में पानी की निकास न होने से थोड़ी सी बरसात होने व घरों का गन्दा पानी सड़क पर बहने लगता है। जिससे साईकिल व बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। इस क्षेत्र के लोगों व राहगीर के लिए मुसीबत बनी हुई है।
ग्राम पंचायत पचपकरी के पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा पोखरा गांव में दोनों ओर नाली का निर्माण कराया गया था। काफी दिनों तक नाली की सफाई न होने से एक तरफ की नाली पूरी तरह पट गई है। जिसके कारण घरों का गन्दा पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिसके कारण इस सड़क पर अभी तक एक दर्जनों से अधिक साईकिल व बाइक सवार गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो चुके है। नाली पट जाने के कारण पानी निकासी व्यवस्था उचित न होने से लोगों को आने जाने में काफी असुविधा हो रही है। यह मार्ग चकिया रोड से होते हुए ब्लांक मुख्यालय तक जाता है। ग्राम पंचायत के दूसरे पोखरा गांव तक सड़क पूरी तरह छतिग्रस्त व बड़े बड़े गड्ढे हों चुके है। इस समस्या से सबसे अधिक परेशानी, महिलाओं, स्कूली बच्चों व बुर्जुगों को हों रही है। गंदा कीचड़ के कारण इस सड़क से पैदल निकलना दुश्वार है।
इस संबंध में पोखरा गांव के मनीष मिश्रा, मुरली प्रसाद वर्मा, संजय कुमार वर्मा, संदीप कुमार वर्मा,अमन कुमार वर्मा, स्वामी दयाल, हवलदार,अग्गिया राम,लक्ष्छी राम, रमेश कुमार वर्मा, ओमकार आदि लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान द्वारा गांव में सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण कराया था। नाली की सफाई न होने से एक ओर नाली पूरी तरह पट गई। जिसके कारण घरों से निकलने वाला गन्दा पानी सड़क पर बहने लगता है। जिससे अभी तक कई दर्जन साइकिल व बाइक सवार गिर कर घायल हो चुके हैं। इन लोगों ने यह भी बताया कि कीचड़ के कारण सड़क इतनी चिकनी हो गई है कि लोगों का पैदल निकलना मुश्किल हो गया है। इन ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बहराइच से मांग किया है कि गांव में दोनों ओर की नाली का जल्द से जल्द सही करायी जाय। तथा गांव के सफाई कर्मी को लिखित रूप से नाली की सफाई के लिए निर्देशित किया जाये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






