रिपोर्ट चंचल कुमार राव
मड़ियाहूं (जौनपुर) ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को महिला सशक्तिकरण एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनपद के जिलाधिकारी मनीष वर्मा की धर्मपत्नी अनीता राज एवं जिला जज की पत्नी नीतू सिंह और मड़ियाहूं उपजिलाधिकारी अर्चना ओझा बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं।
इस मौके पर जिलाधिकारी जौनपुर मनीष वर्मा की पत्नी अनीता राज ने महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए महिलाओं के बीच कहा कि बेटियों को शिक्षित कर बेटी बेटा में भेद न करें। बेटियों को शिक्षित करने से राष्ट्र का निर्माण होगा। बेटी शिक्षित होगी तो उसकी सात पीढ़ियां शिक्षित होगी। इसलिए शिक्षा आज सभी की जरूरत है।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत उपजिला अधिकारी अर्चना ओझा ने उपस्थित लोगों को बताया कि आगामी 7 मार्च को अपना अपना मताधिकार का प्रयोग खुलकर करें। खाना-पीना छोड़कर पहले मतदान करें। एक-एक वोट से राष्ट्र का निर्माण होगा और सही लोकतंत्र की स्थापना होगी। सोच समझकर वोट दें। किसी के भी बहकावे में अथवा लालच में नहीं आएं। इसके बाद प्रांगण में उपस्थित सभी महिलाओं कर्मचारियों सफाई कर्मियों को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के बाद मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें जिलाधिकारी मनीष वर्मा की पत्नी अनिता राज, जिला जज की पत्नी नीतू सिंह एवं उनकी बेटी कीर्ति सिंह, और उप जिलाधिकारी अर्चना ओझा समेत सैकड़ों महिलाओं ने हस्ताक्षर कर मतदान करने का संकल्प लिया।
ब्लॉक परिसर में सजाए गए मतदाता जागरूकता सेल्फी पॉइंट पर पहुंचकर मुख्य अतिथियों ने मोबाइल से सेल्फी लिया। उसके बाद तीनों मुख्य अतिथियों ने मड़ियाहूं कोतवाली के सामने लगाए गए मतदाता जागरूकता सेल्फी पॉइंट का फीता काटकर उद्घाटन किया और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






