खुटहन जौनपुर 4 फरवरी खुटहन क्षेत्र में जगह जगह बारिश के साथ जमकर हुई बर्फबारी से एक बार फिर मौसम के मिजाज में बदलाव आया तो वही किसानों की फसलों के लिए कहीं फायदा तो कहीं नुकसान भी नजर आ रहा है इस बर्फबारी से किसान की दलहन की फसलों पर भारीमार इसके अलावा गेंहू, जौं, मसूर, सरसों व तोड़िया की फसलों के उत्पादन पर भी बारिश का असर पड़ेगा। जौनपुर के कही कही हिस्से में हो रही बर्फबारी से क्षेत्र के तापमान में काफी गिरावट आई है। गाव के आस पास के क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार तेज हवाएं व ठंड से जनजीवन प्रभावित हुआ है। ठिठुरन बढ जाने से क्षेत्रवासियों की दिनचर्या पर असर पड़ा है। इधर बर्फबारी व बारिश से फसल को कहीं नुकसान तो कहीं फायदा पहुंच रहा है l
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






