बहराइच 06 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 अन्तर्गत प्रथम 03 चरणों के मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जनपद से नोयडा जाने वाले पुलिस बल के जवानों को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर आयुष विभाग द्वारा आयु रक्षा किट का वितरण किया गया। पुलिस बल के रवानगी स्थल पुलिस लाइन में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह व ग्रामीण के अशोक कुमार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पाण्डेय व आयुष विभाग के अन्य चिकित्सकों व अधिकारियों के साथ जवानो को आयुष किट का वितरण किया।
इस अवसर पर डॉ. अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि कोविड -19 के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत उक्त किट को उपलब्धता के अनुसार फ्रण्ट लाइन वर्कर्स, हेल्थ वर्कर्स, पुलिस, होमगार्ड्स, राजस्व कर्मी तथा होम आइसोलेशन वाले व्यक्तियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक आयु रक्षा किट का वितरण किया जायेगा।
डॉ. पाण्डेय ने आयु रक्षा किट में दी गयी चारों औषधियों के सेवन विधि की जानकारी देते हुए बताया कि आयुष विभाग द्वारा तैयार करायी गयी इस किट में दोनों नाक में डालने हेतु एक-दो बूँद अणु तैल, दो-दो गोली सुबह-शाम गर्म पानी से खाने के लिये संशमनी वटी, एक चम्मच दिन में एक बार गर्म दूध या पानी से खाने के लिए च्यवनप्राश तथा 150 ग्राम पानी मे एक चम्मच आयुष क्वाथ डालकर उबालने के बाद जब आधा बच जाये तो छानकर सुबह-शाम पीने के लिये आयुष काढ़ा दिया गया है।
डॉ. पाण्डेय ने यह भी बताया कि बहराइच के विभिन्न क्षेत्रों के 742 होमगार्ड्स के जवानों को भी महराज सिंह इण्टर कालेज में डी.आई.जी. प्रमोद कुमार तथा ए.डी.सी. एस.एन शुक्ला की उपस्थिति में आयु रक्षा किट का वितरण किया गया जिसमें डॉ. चेतन आनन्द तथा चीफ फार्मेसिस्ट हरीश चंद्र सिंह, बी.ओ. होमगार्ड उमेश शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






